सुंदरनगर के युवक से चिट्टा पकड़ा

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

जुखाला – जिला पुलिस की सिक्योरिटी ब्रांच की टीम ने एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ दबोचा है। आधी रात को सुनसान सड़क पर घूम रहे इस व्यक्ति से 20.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी युवक की पहचान विजय कुमार (31) निवासी सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। सिक्योरिटी ब्रांच की टीम ने आरोपी युवक को आगामी कार्रवाई के लिए बरमाणा थाना पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को सिक्योरिटी ब्रांच के अन्वेषण अधिकारी मुख्य आरक्षी संजीव पुंडीर की अगवाई में बरमाणा क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब दो बजे सलनू-खगंड़ संपर्क मार्ग पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति के पास पुलिस टीम ने गाड़ी रोकी तो उक्त व्यक्ति ने भागना शुरू कर दिया। भागते समय उसने पैंट की जेब से कोई वस्तु सड़क किनारे फेंक दी, लेकिन उसकी यह हरकत पुलिस की आंखों से छिप नहीं पाई। पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति का पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और सड़क के किनारे फेंकी गई वस्तु को भी बरामद किया गया। सेलो टैप से बांध कर बनाई गई पुडि़या को खोल कर चैक करने पर उसके अंदर चिट्टा पाया गया। बरामद चिट्टे का वजन करने पर वह 20.17 ग्राम पाया। उधर, डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App