सुंदरनगर के साई में सिर्फ कागजों में ही हटा अवैध कब्जा

By: Jan 12th, 2020 4:45 pm

सुंदरनगर के तहत साईं क्षेत्र को जोडऩे वाले मार्ग पर अवैध निर्माण कर सेप्टिक टैंक बना डाला है। इसके चलते टै्रक्टर और एंबुलेंस योग्य सड़क भी नहीं बची है। लोगों ने मुख्यमंत्री संकल्प योजना 1100 नंबर पर शिकायत कर समस्या का समाधान मांगा था। इसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों ने प्रशासन, और सरकार को गुमराह करते हुए कागजों में ही अवैध कब्जा हटाने की रिपोर्ट दर्ज कर दी, जिससे लोगों को प्रशासन के इस निर्णय के प्रति गहरा एतराज है। उधर, तहसीलदार सुंदरनगर हरीश कुमार का कहना है कि साईं गांव के खसरा नंबर 937 पर अवैध रूप से सरकारी भूमि पर सेप्टिक टैंक बनाया गया है। जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और अगर फील्ड से किसी अधिकारी ने गलत रिपोर्ट तैयार करके भेजी होगी, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App