सुधर जाओ ! फिर मत कहना कि बख्शा नहीं 

By: Jan 23rd, 2020 12:22 am

नगरोटा बगवां – आप का अपना शहर है यार, क्यों गंदगी फैला रहे हो और अतिक्रमण कर क्यों असुविधा क्रिएट कर रहे हो । आज तो मैं आपसे मित्रवत सहयोग मांगने आया हूं । स्वयं ही सुधर जाओ वरना फिर मत कहना कि जुर्माना ठोक दिया । ठीक यही शब्द नगरोटा बगवां के उपमंडलीय अधिकारी शशि पाल नेगी के मुंह से उस समय सुनने को मिले जब बुधवार को पूरे लाव लश्कर के साथ  बाजार में उतर कर स्वयं एक एक दुकानदार को आगाह करते देखे गए । शहर को अतिक्रमण और गंदगी से मुक्त करवाने के लिए शुरू की गांधीवादी मुहिम के पहले रोज उन्होंने  हर उस अतिक्रमणकारी को शराफत के लहजे में एक दिन की मोहलत देते हुए आगाह किया कि एक जिम्मेदार नागरिक बन कर शहर को स्वच्छ रखें । उन्होंने साफ कहा कि वे व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का स्हयोग करें तथा उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य न करें । प्रशासन की इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग की और से खंड चिकित्सा अधिकारी सुशील शर्मा, सुशील धीमान,  नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया, भारत विकास परिषद के घनश्याम वर्मा, संतोष सोनी तथा पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए । श्री नेगी ने पुलिस विभाग को भी आगाह किया वे शहर में व्यवस्था सुधार के लिए कड़ा रुख अपनाएं तथा नियमों की अवहेलना करने पर पांच हजार तक जुर्माने की सजा को प्रभावी बनाएं । पत्रकारों से अपनी मुहिंम को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि शहर में बढ़ते यातायात दवाब और भीड़ के चलते अतिक्रमण अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता था इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर अंगुली टेढ़ी करने से भी गुरेज नहीं होगा।  इस दौरान उपमंडलाधिकारी शशिपान नेगी ने अपने व्यापारी चेतना संपर्क अभियान के तहत कारोबारियों को राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक बैज लगाकर अपनी दुकानों के आसपास सफाई रखने तथा वाहन न खड़ा करने करने की अपील भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App