सुभाष राणा को हिम अवार्ड

सोलन में आयोजित कार्यक्रम में कनाडा के सांसद ने किया सम्मानित

चौंतड़ा – प्रदेश प्रोमोटर ऑफ  सोशल कल्चर हेरिटेज संस्था सोलन के तत्त्वावधान में सोलन में हिम अवार्ड-2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार गोयल और निदेशक धर्म सिंह ने की। कार्यक्रम में कनाडा के सांसद सुख धालीपाल मुख्यातिथि के तौर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए, जिसमें विभिन्न योगा, संगीत व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विकास खंड चौंतड़ा के तहत गांव लडवान व प्रदेश के युवा लोक गायक सुभाष राणा को संगीत व समाजसेवा व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए कनाडा के सांसद सुख धालीपाल, संस्था के  अध्यक्ष नरेश कुमार गोयल और निदेशक धर्म सिंह ने हिम अवार्ड उत्साहवर्द्धक अवार्ड से सम्मानित किया। गौरतलब है कि गत माह पूर्व सीएसआईआर पालमपुर के वाइस चांसलर डा. संजय कुमार ने राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड भारत योग अवार्ड 2019 से नवाजकर सम्मानित किया था। गौरतलब है कि चौंतड़ा खंड के युवा गायक व समाजसेवी सुभाष राणा द्वारा किए गए विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों को लेकर देश व विदेश की विभिन्न संस्थाओं द्वारा  विभिन्न सम्मान, अवार्डों व पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।