सुषमा स्वराज के नाम पर होगा अंबाला बस अड्डे का नामकरण

चंडीगढ़  – हरियाणा सरकार ने अंबाला शहर बस अड्डे का नामकरण पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर करने का निर्णय लिया है। राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला बस अड्डे के नामकरण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक असीम गोयल ने एक पत्र के माध्यम से इस बस अड्डे का नामकरण सुषमा स्वराज के नाम पर करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज देश की प्रख्यात राजनेता थीं जो अंबाला शहर से संबंध रखती थीं। 14 फरवरी को उनका जन्मदिन है, इसलिए बस अड्डे का नामकरण भी उसी दिन से किया जाएगा। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश की अन्य बेटियों को भी अपने कार्यक्षेत्र के शिखर पर पहुंचाने की प्ररेणा मिलेगी।