सूखे पेड़ को हटाओ, टायलट सुधारो

By: Jan 19th, 2020 12:23 am

ब्वाय-प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण करने के दौरान डीसी ने दिए आदेश

बिलासपुर – उपायुक्त राजेश्वर गोयल शनिवार को अचानक जिला मुख्यालय पर स्थित मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) व राजकीय प्राइमरी स्कूल बिलासपुर में अचानक औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। यहां उन्होंने ब्वाय स्कूल चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा प्राइमरी स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्राइमरी स्कूल में पढ़ा रहे अध्यापकों व उपस्थित बच्चों से भी बातचीत की, साथ ही मिड-डे-मील के तहत बनने वाले भोजन को भी जांचा। यहां व्यवस्था बिलकुल सही पाई गई। हालांकि, यहां शौचालयों की हालत काफी खराब पाई गई, जिसे उन्होंने नगर परिषद के माध्यम से तुरंत सुधारने के निर्देश दिए।  इसके अलावा स्कूल परिसर से होकर गुजरने वाले रास्ते को बंद करके वैकल्पिक मार्ग बनाने को कहा। शनिवार को डीसी राजेश्वर गोयल फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दौड़ का शुभारंभ करने ब्वाय स्कूल पहुंचे थे। जहां से उन्होंने ब्वाय स्कूल में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने स्कूल के साथ बने बंगाली पार्क का रूख किया। यहां की हालत व साथ लगते रास्ते की दुर्दशा पर उन्होंने भी कड़ा संज्ञान लिया। इसके लिए उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि जल्द पार्क व रास्ते की हालत को सुधारा जाए। वहीं, ब्वाय स्कूल के खेल मैदान में लंबे समय से सूखे पड़े सफेदे के पेड़ को तुरंत हटाया जाए। नगर परिषद के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्याओं को हल करने के लिए एस्टीमेट बनाने को कहा।  इसके अलावा डीसी ने प्राइमरी स्कूल के साथ बने बास्केटबाल मैदान के रंग-रोगन को लेकर भी निर्देश दिए, साथ ही स्कूल परिसर के बाहर बने खोखा मार्केट को स्थायी रूप से विकसित करने को लेकर प्लानिंग करने को कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App