सेरी मंच पर होगा गणतंत्र दिवस समारोह

By: Jan 7th, 2020 12:18 am

जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों कोलेकर आयोजित बैठक के दौरान उपायुक्त बोले, 26 को सुबह 11 बजे फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज

मंडी-उपायुक्त ऋ ग्वेद ठाकुर ने कहा कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह सेरी मंच पर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे। वह सोमवार को यहां गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 26 जनवरी को मुख्यातिथि प्रातः 11ः02 बजे सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद वह परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे और जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे व नाट्य दल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि मार्चपास्ट में  पुलिस, होमगार्ड, (पुरुष व महिला) एनसीसी तथा स्थानीय स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। मार्चपास्ट की संयुक्त रिहर्सल 19 जनवरी को पड्डल मैदान व अंतिम रिहर्सल 25 जनवरी को समारोह स्थल पर की जाएगी। हर वर्ष की भांति इस बार भी हिमाचल होमगार्ड मंडी यूनिट द्वारा बैंड की धुन पर राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में एडीएम श्रवण मांटा, सहायक आयुक्त संजय कुमार, एसडीएम मंडी निवेदिता नेगी, डीएसपी करण गुलेरिया, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी, नगर परिषद मंडी के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App