सेरी मंच से ‘जागरूकता मशाल यात्रा’ शुरू

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

जिला स्तरीय समारोह में वन मंत्री ने किया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ

मंडी –देश के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडी के सेरी मंच पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  वन परिवहन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान वन मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड व विभिन्न स्कूली बच्चों की एनसीसी, एनएसएस व स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकडि़यों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर गोबिंद सिंह ठाकुर ने संविधान निर्माताओं के साथ-साथ देश की स्वतंत्रता एवं गणतंत्र की स्थापना में आजादी के परवानों के बहुमूल्य योगदान, निःस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद किया। उन्होंने सराहनीय सेवाओं के लिए भारतीय सेनाओं के जवानों का भी आभार जताया। इस मौके पर वन मंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा तैयार ‘थीम सांग’ जारी किया। उन्होंने अभियान के तहत ‘जागरूकता मशाल यात्रा’ का भी शुभारंभ किया और इलेक्ट्रिक मशाल महिला मंडलों को सौंपी। यह मशाल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जन जागरूकता के लिए 22 फरवरी तक जिला की 295 पंचायतों की यात्रा करेगी और मंडी में शिवरात्रि के शुभारंभ पर इसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा जाएगा। वन मंत्री ने इस अवसर पर अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वन मंत्री ने इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों और आकर्षक मार्चपास्ट करने वाली टुकडि़यों को पुरस्कृत किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्यों और सराहनीय सेवाएं देने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। गोबिंद ठाकुर ने समारोह में सशक्त महिला योजना के लाभार्थियों के अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्कूलों में बेटियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने और दसवीं से ग्यारहवीं कक्षा में बेटियों के शत-प्रतिशत दाखिले वाले स्कूलों को भी इनाम बांटे। उन्होंने इस अभियान की सफलता में सहयोग देने वाली समाज सेवी संस्थाओं, पंचायतों और सरकारी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App