सैलानियों कोपहुंचाएंगे अनछुए गंतव्यों तक

By: Jan 7th, 2020 12:20 am

मनाली में वन मंत्री गोविंद सिंह ने विंटर कार्निवाल के समापन पर कही बात

मनाली –मनाली पर्यटन की दृष्टि से विश्वभर में प्रसिद्ध है। प्रकृति ने मनु की नगरी कही जाने वाली मनाली को अपार सौंदर्य से नवाजा है और हर कोई यहां आने को लालायित रहता है। यह बात वन व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार सायं मनुरंगशाला में पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल के समापन अवसर पर अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।  मंत्री ने कहा कि कुल्लू जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में अनेक ऐसे खूबसूरत स्थल हैं जहां पर्यटकों की आवाजाही न के बराबर है। उन्होंने कहा कि इन गंतव्यों में मूलभूत सुविधाओं का सृजन करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है और आने वाले सालों में सैलानियों को निश्चित तौर पर इन स्थलों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विंटर कार्निवाल के शुभारंभ के दिन पर्यटकों की सुविधा के लिए हेलि टैक्सी की शुरुआत की है जिसके सफेल परिणाम देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सुविधा को जिले के अनेक स्थलों तक ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वन मंत्री ने कहा कि विंटर कार्निवाल को लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस बार अनेक नए आयाम कार्निवाल में जोड़े थे, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो। मंत्री ने आम जनमानस से भी अपील की है कि अपने-अपने घरों के आस पास तथा खेतों, घासनियों व जंगलों में पौधारोपण करने के लिए आगे आएं क्योंकि पेड़ पहाड़ी क्षेत्रों की खूबसूरती है और जमीन का बचाव भी करते हैं। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। एसडीएम एवं कार्निवाल के उपाध्यक्ष रमन घरसंगी ने स्वागत किया और पांच दिनों तक चले कार्निवाल की गतिविधियों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया। नगर परिषद की अध्यक्ष नीना ठाकुर, पार्षदगण, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, जिला भाजपा महामंत्री अखिलेश कपूर, योजना बोर्ड के सदस्य युवराज बोद्ध,  भाजपा मंडल के अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, महासचिव ठाकुर दास, विभिन्न पंचायतों के प्रधान व अन्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App