सोना 250 रुपये, चांदी 500 रुपये कमजोर

 

विदेशों में पीली धातु पर जारी दबाव के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 250 रुपये लुढ़ककर करीब दो सप्ताह के निचले स्तर 40,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी 500 रुपये टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 47,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती कारोबार में आज वहाँ सोना हाजिर 1,535.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह 03 जनवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। हालाँकि बाद में यह 1,545.60 डॉलर प्रति औंस तक भी चढ़ा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.50 डॉलर की गिरावट में 1,545.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों का कहना है कि चीन में मजबूत आर्थिक आँकड़े आने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर जल्द समझौता होने की उम्मीद से भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर भी 0.14 डॉलर लुढ़ककर 17.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।