सोलन अस्पताल में दूसरे दिन भी बत्ती गुल

By: Jan 22nd, 2020 12:16 am

मरीजों को झेलनी पड़ी परेशानी, नहीं हो पाए अल्ट्रासाउंड-सीटी स्कैन

सोलन –क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में विद्युत आपूर्ति न होने से दूसरे दिन भी मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। इस कारण अस्पताल में कार्य नहीं हो पा रहे है। हाथ द्वारा पर्ची बनने के कारण सुबह से दूरदराज के क्षेत्रों से आए मरीज पर्ची काउंटर पर लाइन में लगे हुए हैं। साथ ही अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन की मशीन आज भी नहीं चल पा रही है। टेस्ट को चैक करने के लिए चिकित्सकों को मोबाइल टार्च का सहारा लेना पड़ रहा है। बता दे कि सोमवार को भी अस्पताल की आधी में लो-वोल्टेज थी तो आधी बिल्डिंग के फेज में करंट नहीं आ रहा था। इस कारण अस्पताल में न तो कोई टेस्ट हो पाए थे और न ही मरीजों को अन्य सुविधा मिल पा रही थी। इस के चलते मरीजों को बाहरी लैब से टेस्ट करवाने पड़ रहे थे। हालांकि इस समस्या बारे अस्पताल प्रशासन डीसी सोलन को शिकायत पत्र भी सौंपने वाला है। गौरतलब हो कि पिछले दिनों सोलन शहर में विद्युत बोर्ड द्वारा बिजली कट लगाया था और शहर में विद्युत लाइनों की मरम्मत की गई थी लेकिन इसके बाद से अस्पताल में बिजली व्यवस्था ठीक नहीं है। अस्पताल में विद्युत बोर्ड का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रोजाना जिला सोलन सहित शिमला व सिरमौर के लोग अपना इलाज करवाने आते हैं और अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार से पंद्रह सो तक ओपीडी होती है। परंतु इस प्रकार अव्यवस्था के कारण मरीजों को निराशा हाथ लगती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App