स्कॉलरशिप घोटाले में ऊना के निजी संस्थान में दबिश

By: Jan 22nd, 2020 12:02 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश में हुए 250 करोड़ से अधिक के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई की एक टीम ने मंगलवार को ऊना जिला में एक निजी शिक्षण संस्थान में दबिश दी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, ऊना जिला के उक्त संस्थान में मात्र तीन कमरों में इंजीनियरिंग की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सीबीआई को दी गई सूचना के बाद ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने ऊना में दबिश देकर प्रचार-प्रसार सहित अन्य सामग्री अपने कब्जे में ले ली। सीबीआई की टीम बीते कुछ दिनों से चंडीगढ़ और ऊना में ही मोर्चा संभाले हुए है। ऊना में इसलिए भी जांच को अहम बताया जा रहा है, क्योंकि एक निजी शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन यहीं से ही है, जो हाल ही में गिरफ्तार हो चुका है। ऐसे में अब सीबीआई आने वाले दिनों में कई और खुलासे भी कर सकती है। यहां तक कि जांच एजेंसी की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों और संपत्तियों को भी खंगालना शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो आरोपियों के कुछ पारिवारिक सदस्यों के बैंक खाते भी जांच दायरे में आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से सीबीआई की टीमें चंडीगढ़ के साथ ऊना में सक्रिय हैं। इसके तहत कुछ संस्थानों से रिकार्ड कब्जे में लेने के साथ ही पूछताछ की प्रकिया भी अमल में लाई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने मंगलवार को तीनों आरोपियों से लंबी पूछताछ भी की। राज्य में सामने आए छात्रवृत्ति घोटाले की जड़ें काफी गहरी बताई जा रही हैं। मामले की जांच के अंतर्गत सीबीआई उन छात्रों के बयान भी दर्ज कर रही है, जिनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर छात्रवृत्तियां हड़पने का खेल रचा गया। अब तक की जांच में हजारों छात्रवृत्तियां फर्जी पाई गई हैं। खुलासा हुआ है कि निजी शिक्षण संस्थानों ने स्कॉलरशिप हड़पने के लिए सभी नियमों को ताक पर रखा। आशंका यह भी जताई जा रही है कि इस पूरे घोटाले के पीछे एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है। देखा जाए तो सीबीआई द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के तत्कालीन अधीक्षक ग्रेड-टू अरविंद राजटा, केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के वाइस चेयरमैन हितेश गांधी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के हैड कैशियर एसपी सिंह को गिरफ्तार किए जाने के बाद से जांच दायरे में चल रहे निजी संस्थानों की धुकधुकी बढ़ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App