स्ट्रेचर पर उठा रोहतांग टनल तक पहुंचाया बीमार पुलिस कर्मी

कुल्लू –जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में पिछले दिनों से बीमार चल रहे पुलिस कर्मी को उपचार के लिए आखिर जिला से बाहर निकाल दिया है। हालांकि पिछले दिनों से लगातार मौसम खराब होने से जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लिए हेलिकाप्टर उड़ानें नहीं हो पाई। ऐसे में शुक्रवार को पुलिस जवान की तबीयत और ज्यादा बिगड़ जाने पर युवाओं ने उसे स्ट्रेचर पर कई किलोमीटर बर्फ में पैदल चलकर रोहतांग टनल के पास पहुंचा। जिला मुख्यालय केलांग में तैनात पुलिस कर्मी धनीराम (32) को 44 युवाओं ने स्ट्रेचर पर उठाकर चार फुट बर्फ में सिस्सु से रोहतांग टनल तक पहुंचाया। इसके बाद उसे टनल से होकर निकाला और मनाली पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार पांच घंटे का समय युवाओं को टनल तक पहुंचने में लगा। सिस्सू, शाशिन, गोंपाथांग, तोचे और तेलिंग गांव के युवाओं, शिक्षा विभाग और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने उसे घाटी से बाहर उपचार के लिए निकालने में मदद की। इसकी पुष्टि एसडीएम केलांग अमर नेगी ने की है।