स्मार्ट सिटी में स्मार्ट स्टडी करेंगे स्टूडेंट्स

By: Jan 24th, 2020 12:13 am

शिमला के दो स्कूल, एक कालेज से शुरू होंगी वरचुअल क्लासेज, राज्य सरकार ने जारी किया बजट

शिमला –स्मार्ट सिटी शिमला में अब स्मार्ट स्टडी पर फोकस होगा। यानी शहर के सरकारी कालेज व स्कूलों में ऑनलाइन स्टडी वरचुअल क्लासेज के माध्यम से की जाएगी। राज्य सरकार ने इसको लेकर बजट जारी कर दिया है। सूत्रों की मानें तो पोर्टमोर स्कूल के बाद अब लक्कड़ बाजार या छोटा शिमला स्कूल को वरचुअल स्कूल के लिए चुना जाना सकता है। इसके साथ ही संजौली कालेज को वरचुअल क्लासेज के लिए कलस्टर बनाया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने बाकी स्कूलों में वरचुअल क्लासेज शुरू करने की कवायद तेज कर दी है। जल्द इन स्कूल कालेजों का नाम फाइनल कर दिया जाएगा। उसके बाद  ऑनलाइन स्टडी के लिए क्याना बोर्ड व अन्य मटीरियल विभाग  खरीदेगा। स्मार्ट सिटी शिमला के लिए यह बेहतर कदम है कि यहां पर सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन स्टडी पर अब फोकस किया जा रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सरकारी शिक्षा को ऑनलाइन करने की पूरी तैयारी शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष शुरू कर दी थी। जानकारी मिली है कि विभाग ने मौजूदा समय में चंबा के चार, शिमला के दो, सिरमौर के दो सरकारी स्कूलों में वरचुअल यानी ऑनलाइन क्लासरूम बनाने का काम शुरू कर दिया है। इन जिलों में से पहले शिमला जिला के कालेज व स्कूलों में सबसे पहले वरचुअल क्लासेज की श्ुरूआत की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार  मुख्यमंत्री से उद्घाटन कर वरचुअल क्लासेज की शुरूआत शिक्षा विभाग करेगा। हालांकि इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी कालेज में भी वरचुअल क्लासेज का उद्घाटन कर इसकी शुरूआत कर चुके हैं। ऐसे में यह दूसरा मौका होगा, जब वरचुअल क्लासेज को अमलीजामा पहनाने के लिए शिक्षा विभाग त्वरीत रूप से कार्य करेगा। बता दें कि वरचुअल क्लासेज के लिए प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग को करोड़ों का बजट जारी किया है। यही वजह है कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने वरचुअल क्लासेज यानी ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस किया है।  विभाग ने जिन जिलों को वरचुअल क्लासेज के लिए चुना है, वहां अब बिना शिक्षकों के ऑनलाइन पढ़ाई पर फोकस किया जाएगा। विभाग हर जिला के एक कालेज को वरचुअल   क्लासेज के लिए कलस्टर बनाएगा। कलस्टर कालेज से नजदीकी चार से पांच कालेजों को नई टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे एक ही शिक्षक से दूसरे कालेज के छात्रों का पढ़ना आसान हो जाएगा।

सरकार ने बजट भाषण में की थी घोषणा

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में वर्चुअल क्लास रूम शुरू करने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में केंद्र सरकार से इस योजना के तहत फंड मिलने से प्रदेश सरकार की राह कुछ आसान होगी। दरअसल केंद्र सरकार ने वरचुअल क्लासेज के लिए हिमाचल को बजट देने का आश्वासन दिया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App