हजारों का सामान कीचड़ से सन गया

धार्मिक तीर्थ एवं पर्यटक स्थल तत्तापानी मेला में खुली प्रबंधों की पोल

करसोग  – विश्वविख्यात धार्मिक तीर्थ एवं पर्यटक स्थल तत्तापानी मेला में किस प्रकार व्यापारियों को सुविधाएं दी गई हैं उसकी पोल मेले संपन होने के 48 घंटे बाद ही उस समय खुल गई जब गुरुवार दोपहर बाद अचानक लगभग एक-दो घंटे की वर्षा हुई और नालियों से पानी की निकासी होने संबंधी सुविधा हाथ खड़े कर गई और बाहर से आए हुए व्यापारियों का हजारों रुपए का सामान कीचड़ से सन गया। हालात ऐसे देखने को मिले के व्यापारियों ने अपना सामान पानी तथा कीचड़ के हवाले होने से बचाने को लेकर स्वयं बाल्टी बेलचा उठाया और अस्थाई दुकानों के नीचे जो पानी नालियों से निकासी नहीं होने बाद जमा हुआ था उसे निकालने का काम शुरू किया तथा कड़ा रोष भी प्रकट करते हुए कहा कि यह कैसी व्यवस्था है जो व्यापारियों को खुद करनी पड़ रही है। इस बारे व्यापारी सुधीर, संजय, भगवान, अशरफ, राहुल, प्रदीप, संजय कुमार, प्रेमला, आशुतोष, सचिन, प्रेम लाल आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार दोपहर बाद अचानक मौसम बिगड़ा और करीब 1-2 घंटे बारिश हुई जिसके बाद वर्षा का पानी नालियों से निकासी नहीं होने बाद उन व्यापारियों के सामान तक जा पहुंचा जिन्होंने अस्थाई रूप से दुकानें लगाई हैं या फिर चारपईयों के ऊपर अपना सामान बेचकर दो पैसे कमाने की जुगत लगाई हुई है परंतु वर्षा के पानी ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है। उक्त व्यापारियों ने कहा कि इस बारे तत्तापानी स्थिति लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई परंतु वह भी आए तो जरूर तथा कोई समाधान निकाले बिना ही मजदूर नहीं होने की बात कह कर लौट गए। जिसके चलते उक्त मामले की जानकारी एसडीम करसोग को दी गई है। इस बारे एसडीम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि जानकारी मिलने बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वह वर्षा का पानी नालियों से निकासी होने संबंधी तुरंत व्यवस्था करें, ताकि व्यापारियों का कोई भी सामान खराब न हो उस में पूरा सहयोग किया जाएगा।