हड़सर से डल झील तक बनेंगे 150 शौचालय

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

मणिमहेश यात्रा को लेकर प्रशासन ने अभी से शुरू की तैयारियां; 25 लाख रुपए की राशि मंजूर, प्लास्टिक पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

भरमौर –उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाएं मुहैया हो इस मकसद से भरमौर प्रशासन ने अभी से ही प्रयास जारी कर दिए हैं। इसके तहत हड़सर से डल झील तक यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर डेढ़ सौ शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 25 लाख की राशि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने मंजूर की है। ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा ने विकास खंड कार्यालय भरमौर को यह राशि भी जारी कर दी है।  खबर की पुष्टि एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह ने की है।   एडीएम भरमौर पृथी पाल सिंह ने बताया कि मर्तबा यात्रा से पूर्व भरमौर प्रशासन द्वारा हड़सर से लेकर डल झील तक के मार्ग में 150 प्रीफैबरीकेटेड  डिजाइन के शौचालय का निर्माण  करवाया जाएगा। इन शौचालयों के निर्माण के लिए 25 लाख की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि इनके निर्माण कार्यों में गुणवा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग को 68 लाख 41 हजार 960 रुपए का आकलन तैयार करके स्वीकृति हेतु भेजा गया था। धनराशि स्वीकृत होने के उपरांत पहली किस्त 25 लाख रुपए जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण चंबा द्वारा खंड विकास कार्यालय भरमौर के लिए जारी की गई है, जिस पर खंड विकास अधिकारी भरमौर को निर्देश जारी करते हुए कहा कि तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद खंड विकास कार्यालय इन शौचालयों के निर्माण के लिए अभी से ही योजनाबद्ध तरीके से मणिमहेश यात्रा के आरंभ होने से पूर्व कार्यों को पूर्ण करवाएं और गुणवा का विशेष ध्यान रखें। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने बताया कि इस मर्तबा श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर विशेष रूप से फोकस रहेगा, जिसके लिए जन सहभागिता को भी सुनिश्चित बनाने के प्रयास किए जाएंगे। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा और पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक, पानी की प्लास्टिक बोतल व चिप्स इत्यादि पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की कारगर नीति के तहत कार्य किया जाएगा ताकि क्षेत्र के पर्यावरण को किसी भी प्रकार नुकसान न उठाना पड़े।  

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App