हमीरपुर में एडीबी से डिवेलप होगा टूरिज्म

By: Jan 17th, 2020 12:20 am

छह करोड़ से जिला मुख्यालय में हेलिपोर्ट बनाए जाने का प्रस्ताव

हमीरपुर – हमीरपुर में पर्यटन की संभावनाएं तलाशने और यहां टूरिज्म को डेवलेप करने के उद्देश्य से सरकार ने एडीबी (एशियन डिवलेपमेंट बैंक) के माध्यम से तीन परियोजनाएं प्रस्तावित की हैं। इनमें जहां जिला मुख्यालय में एक हेलिपोर्ट बनाया जाना प्रस्तावित है, वहीं पर्यटन निगम के होटल हमीर में सांस्कृतिक एवं सम्मेलन कक्ष स्थापित करने के साथ सुजानपुर के ऐतिहासिक किलों की साज-सज्जा शामिल की गई है, ताकि पर्यटक यहां आएं और यहां के इतिहास से रू-ब-रू हों। जिला प्रशासन ने इसे लेकर कसरत शुरू कर दी है। इसे लेकर परियोजनाओं के हितधारकों (स्टेक होल्डर्ज) के साथ विचार-विमर्श भी किया गया है और 22 तक कन्सर्न डिपार्टमेंट को अपनी रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है, ताकि उसे आगे सरकार को प्रेषित किया जा सके। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा गठित राज्य स्तरीय अधिकार प्रदत्त समिति द्वारा पूरे प्रदेश के लिए 42 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिन्हें एशियन विकास बैंक को वित्त पोषण के लिए प्रेषित किया जाएगा, जिनमें से तीन परियोजनाएं हमीरपुर जिला की हैं। प्रथम परियोजना में पर्यटन निगम के होटल हमीर में सांस्कृतिक केंद्र एवं सम्मेलन कक्ष स्थापित करने सहित पार्किंग व होटल के नवीनीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए की परियोजना प्रस्तावित की गई है। इसके अतिरिक्त सुजानपुर टिहरा के पुराने किले में लाइट एंड साउंड शो के लिए छह करोड़ रुपए की परियोजना प्रस्तावित की गई है। इसमें ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि सुजानपुर का ऐतिहासिक किला रात के अंधेरे में दूर-दूर से भी दिखाई देगा और यहां एक मधुर संगीत बजता रहेगा। इसके अलावा जिला मुख्यालय में हेलीपोर्ट स्थापित करने के लिए भी छह करोड़ रुपए की परियोजना प्रस्तावित की गई है। इस हेलिपोर्ट में एक साथ दो से तीन हेलिकाप्टर उतरने की व्यवस्था होगी। इसके लिए जिला प्रशासन व संबंधित विभागों से भूमि की उपलब्धता सहित अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक कार्रवाई 28 जनवरी से पूर्व पूर्ण करने के लिए कहा गया है। औपचारिकताएं पूर्ण होने के पश्चात परियोजनाओं को स्वीकृति के लिए एशियन विकास बैंक को प्रेषित किया जाएगा। वहां से एक शिष्टमंडल इन परियोजना स्थलों का निरीक्षण करेगा और उसके उपरांत वित्त पोषण के लिए प्रदेश सरकार के साथ एमओयू साइन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App