हरियाणा बना सर्वाधिक बेरोजगारी वाला राज्य

By: Jan 29th, 2020 12:03 am

भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के युवाओं को गुमराह करने के विरोध में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल

चंडीगढ़ – हरियाणा में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी तथा सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा युवाओं को इस मुद्दे पर गुमराह किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है। यूथ कांग्रेस बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रदेश स्तरीय अभियान का ऐलान करते हुए हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन कुंडू ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी एनआरसी को लागू किया जा रहा है। वहीं यूथ कांग्रेस ने इसके विरोध में एनआरयू नेशनल रजिस्टर फॉर अनइंप्लाइड शुरू करने का ऐलान किया है। सचिन कुंडू व अन्य युवा कांग्रेसियों ने हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण हेतु टोल फ्री नंबर 8151994411 जारी करते हुए कहा कि इस नंबर के माध्यम से हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को पंजीकृत किया जाएगा। युवा कांग्रेस हरियाणा प्रदेश में इस अभियान को जिला स्तर से लेकर हल्का स्तरए हर बूथए गावों के कोने-कोने तक इस अभियान लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार सत्ता में आई है तब से बेरोजग़ारी लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजग़ार देने का वायदा किया था लेकिन स्थति विपरीत बनी हुई है। कुंडू ने बताया कि सेंटर फोर मोनिटरिंग इंडियन एकोनोमी की रिपोर्ट के अनुसार पांच वर्ष में 2.8 प्रतिशत से 10 गुणा बढ़कर 28ण्7 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। कुंडू ने बताया कि हरियाणा की कुल जनसंख्या देश की आबादी का कुल 2 प्रतिशत है और प्रदेश में 40 लाख परिवार हैं। भाजपा के वादे और इस अनुपात से हर दूसरे परिवार को रोजग़ार मिलना चाहिए था। इसके उलट हरियाणा देश में सर्वाधिक बेरोजग़ारी वाला राज्य बन चुका है।  उन्होंने बताया कि हालही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में रोजाना औसतन 35 बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सचिन कुंडू ने बताया है कि देश के 100 उच्च शिक्षित युवाओं में से 60 से ज्यादा युवा बेरोजग़ारी की मार झेलने को मजबूर हैं। हरियाणा प्रदेश सर्वाधिक बेरोजग़ारी वाला प्रदेश बन चुका है इस अभियान को पूर्व सांसद दींपेद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश के कोने.कोने तक चलाया जाएगा क्योंकि 45 साल की सबसे बड़ी बेरोजग़ारी की वजह से युवा वर्ग में असंतोष है। युवा कांग्रेस नेता ने दावा किया कि हरियाणा की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से साढ़े तीन लाख नौकरियां जा चुकी हैं और लगातार जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App