हरियाणा में एलपीजी की जगह पीएनजी

By: Jan 19th, 2020 12:03 am

साढ़े 12 लाख से ज्यादा पाइप नेचुरल गैस कनेक्शन को कंपनियों से करार

पंचकूला –देश के शहरवासियों की अब सिलेंडर बुक कराने से लेकर घर में गैस खत्म होने की चिंता दूर हो जाएगी, क्योंकि अब गैस, रसोई में रखे चूल्हे तक पहुंचेगी। हरियाणा के शहरों में 12 लाख 64 हजार से ज्यादा पाइप नेचुरल गैस पीएनजी कनेक्शन दिए जाएंगे। 15 शहरों के लिए सरकार का अडानी, गुजरात गैस लिमिटेड, एचसीजी, एचपीसी, आईजीएल, आईओएजीपीएल जैसे गैस कंपनियों से करार हो चुका है। बाकी शहरों के लिए प्रक्रिया चल रही है।       समय-समय पर गैस कंपनियों की उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी हो रही है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से घरों तक पीएनजी कनेक्शन देने के लिए देश के 400 शहरों का चयन किया गया, जिनमें हरियाणा के सभी बड़े शहर भी शामिल हैं। यह गैस कनेक्शन पूरे करने के लिए आठ साल का वक्त दिया गया है। प्रदेश में कंपनियों को सालाना फेज वाइज कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। गैस कनेक्शन के लिए घरेलू उपभोक्ताओं से करीब पांच हजार रुपए लिए जाएंगे।  होटल, इंडस्ट्री आदि तक भी पीएनजी कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए ज्यादा चार्ज होगा। घरों में गैस खपत को लेकर मीटर भी लगाए जाएंगे। एलपीजी की बजाय पीएनजी में आग लगने का जोखिम कम रहेगा।  एलपीजी हवा से भारी होने पर वह लीक होने पर इकट्ठा हो जाती है। पीएनजी हवा से हल्की होने पर वह ऊपर होकर उड़ जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App