हर्षोल्लास से मनाएं गणतंत्र दिवस समारोह

By: Jan 24th, 2020 12:02 am

कैथल – उपायुक्त सुजान सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व को हम सभी हर्षोल्लास व दिल से मनाएं। सभी विभागाध्यक्षों के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा आमजन भी समारोह में हिस्सा लें। इस दिन शहीद विकास भारद्वाज चौक, शहीद पार्क तथा मदन लाल धींगड़ा शहीद स्मारक पर समारोह के मुख्यातिथि करनाल मंडलायुक्त विनीत गर्ग ध्वजारोहण से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उपायुक्त ने सबसे पहले मदन लाल धींगड़ा स्मारक स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ-सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। स्मारक स्थल की साज-सज्जा भव्य ढंग से करवाई जाए। इसी प्रकार शहीद पार्क का अवलोकन करने के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस स्थान पर 26 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूष्प चक्र भेंट किए जाएंगे। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धांजलि के समय विभाग द्वारा शहीदों को नमन करते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार धुन भी बजाई जाए। इसके बाद उपायुक्त ने विकास भारद्वाज शहीद स्मारक का अवलोकन किया और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मारक स्थल के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। उपायुक्त सुजान सिंह ने समारोह स्थल पुलिस लाईन ग्राउंड का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह स्थल पर सभी व्यापक प्रबंध होने चाहिए। ग्राउंड की लेवलिंग ठीक प्रकार से हो, ताकि बच्चों को पीटी शो व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही हो। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, उन सभी टीमों को ठीक प्रकार से बिठाने की उचित व्यवस्था की जाए। पुलिस विभाग प्रोटोकॉल के अनुसार परेड करवाना, अन्य व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। यह पर्व हम सबका राष्ट्रीय पर्व है, उसी गरिमा के अनुरूप हमें इसे मनाना चाहिए।

शहीद ऊधम सिंह पार्क का निरीक्षण

उपायुक्त सुजान सिंह ने स्थानीय शहीद उधम सिंह पार्क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पार्क के अंदर साफ-सफाई तथा लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं निरंतर दुरुस्त रहनी चाहिएं, ताकि पार्क में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो। उन्होंने कहा कि पार्क में पैदल पथ को ठीक करवाया जाए, ताकि सुबह-शाम सैर करने वाले लोगों को कोई दिक्कत न आए। निरंतर घास की कटाई और शौचालयों की सफाई होनी चाहिए। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि वे सभी भी पार्क रख-रखाव में सहयोग करते रहें। प्रशासन के साथ-साथ आम जन का भी कर्तव्य बनता है कि वे सरकार द्वारा दी गई जन सुविधाओं को ठीक रखने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App