हर स्कूल से तीन छात्र जरूर भरें फार्म

जेईई मेन्स को उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए आदेश

हमीरपुर –उपायुक्त हरिकेश मीणा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वह हर स्कूल से जेईई मेन परीक्षा के लिए कम से कम तीन-तीन बच्चों से फार्म भरवाना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक स्कूल से बच्चों की सहभागिता को लेकर रिपोर्ट भी उन्हें प्रस्तुत करें। उपायुक्त कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिला के विभिन्न स्कूलों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों में बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उपायुक्त ने आग्रह किया कि संस्था प्रधान अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए ऐसे बच्चों की सहभागिता को सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक बच्चे कोचिंग का लाभ उठा सकें। कायाकल्प कर्यक्रम के तहत  जिला के सभी शिक्षा खंडों के स्कूलों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि संस्था प्रधान व्यक्तिगत रूचि लेकर बच्चों को प्रेरित व प्रोत्साहित करें, ताकि इन शैक्षणिक संस्थाओं से बच्चे कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जेईई मेन तथा नीट की प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि नादौन तथा गलोड़ शिक्षा खंड की तरह दूसरे शिक्षा खंडों के संस्था प्रधान भी अतिरिक्त मेहनत कर बच्चों को प्रोतहित करें।