हवाओं से निपटने की तैयारी

By: Jan 2nd, 2020 12:06 am

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रहाणे की नई रणनीति

नई दिल्ली – टेस्ट क्रिकेट में भारत के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो टेस्ट मैचों की शृंखला में वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में चलने वाली हवाओं से निपटने की तैयारी करनी होगी। भारतीय टीम वेलिंगटन में 21 से 25 फरवरी और क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से चार मार्च तक दो टेस्ट खेलेगी। इससे पहले पांच टी-20 और तीन वनडे खेले जाएंगे। रहाणे ने कहा कि हमने वहां 2014 में भी खेला था। वहां मंद मंद हवाएं चलती हैं। हालात के अनुरूप ढलना काफी अहम होगा। उन्होंने कहा कि पिछले दौरे पर मैने वेलिंगटन में खेला था, लेकिन क्राइस्टचर्च में हम लंबे समय बाद खेलेंगे। रहाणे खास तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनेर को खेलने का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेगनेर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मेजबान टीम को हालात की बखूबी जानकारी होगी, लेकिन हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में शरीर के पास खेलना काफी अहम होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App