हांगकांग में चमकी हिमाचली बेटी

By: Jan 20th, 2020 12:04 am

केलांग-जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के छोटे से गांव शिफ्टिंग में जन्मी कृष्णा टशी पालमो ने एक बार फिर जिला व प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पेंटिंग प्रदर्शनी के माध्यम से रोशन किया है। हांगकांग में पेंटिंग प्रदर्शनी में कृष्णा की थांका पेंटिंग ने जहां लोगों को दंग कर दिया, वहीं लोगों ने उनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ भी की। हाल ही में कल्याणी एशिया सोसायटी हांगकांग सेंटर इन हारमनी विद मीमिराकी के तत्वावधान से भारतीय कला में महिलाओं को समर्पित एक दिवसीय लाइव प्रदर्शनी पेंटिंग व कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लाहुल-स्पीति की थांका पेंटर कृष्णा टशी पालमो ने  देश-विदेश से आए सैकड़ों कलाकारों के मध्य अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस दौरान कृष्णा के संघर्ष व चुनौतियों पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें कृष्णा के बचपन से लेकर आज तक की कठिनाइयों के बारे में बताया गया। कृष्णा का कहना है कि थांका पेंटिंग की शिक्षा उन्होंने वर्ष 2006 से 2012 तक अपने गुरु दोरजे दुंदुप से पीसीबी में ली। कृष्णा टशी पाल्मो की शादी लद्दाख के नुबरा के सतंजीन नयंटक से हुई है, जो कि एक थांका पेंटर हैं और उन्हें थांका पेंटिंग में महारत हासिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App