हाई-वे किनारे रखा सामान जब्त

सुंदरनगर – सुंदरनगर प्रशासन द्वारा नेशनल हाई-वे किनारे कब्जा जमाए बैठे शहर के एक कबाड़ी को बार-बार समझाने और नोटिस देने के बावजूद अमल नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम सुंदरनगर के दिशा-निर्देशों के तहत लोक निर्माण और पुलिस विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए सड़क पर पड़े कबाड़ी के सामान को जब्त कर लिया। लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से सड़क पर रखे सामाने को उठाकर विभाग के ट्रक में डाला। इसके साथ ही बिखरे हुए सामान को मशीन की मदद से पीछे की ओर धकेल दिया। इस दौरान एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उनके साथ सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी कमलकांत शर्मा और पुलिस टीम भी रही। इस कार्रवाई के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें भी लग गईं, लेकिन यातायात प्रभारी किशन नेगी के नेतृत्व में टीम यातायात को बहाल करने में लगी रही। गौरतलब है कि कबाड़ी का काम करने वाले व्यक्ति ने कबाड़ में इकट्ठा किए सामान को पूरी तरह से हाई-वे से सटाकर ही रखा हुआ था, जिसके तहत प्रशासन ने शुक्रवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।