हिंसा, नागरिकता कानून के खिलाफ जेएनयू छात्रों का दिल्ली में मार्च, लेफ्ट के नेताओं का भी मिला साथ

By: Jan 9th, 2020 2:45 pm

जेएनयू छात्रों का प्रदर्शनदिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हिंसा और नागरिकता कानून के खिलाफ जेएनयू के छात्र, शिक्षक और लेफ्ट समेत विपक्षी दलों के नेता मार्च निकाल रहे हैं। जेएनयू के छात्र और शिक्षक गुरुवार दोपहर जेएनयू से बसों में भरकर मंडी हाउस पहुंचे।सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, वृंदा कारत, शरद यादव, डी. राजा समेत दूसरे विपक्षी नेता छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए। विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग कर रहे छात्रों की मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक मार्च निकालने की योजना है। छात्रों के प्रदर्शन के मद्देनजर संसद मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंडी हाउस में धारा 144 भी लगाई गई है।

ट्रैफिक व्यवस्था होगी बाधित
मंडी हाउस पर प्रदर्शन के चलते लुटियंस जोन में ट्रैफिक बाधित है। मंडी हाउस से मानव संसाधन मंत्रालय तक जाने के लिए फिरोज शाह रोड लिया जाएगा, जिसके कारण कनॉट प्लेस तक जाने वाले लगभग रास्ते बंद रहेंगे। मंडी हाउस में धारा 144 लागू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App