हिमाचल पटवारी भर्ती पर रोक, हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश।

By: Jan 14th, 2020 11:34 am

विवादों के फेर में फंसी हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा पर रोक लग गई है। 1124 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया को फिलहाल के लिए स्थगित दी गई है। हाईकोर्ट ने पटवारी परीक्षा भर्ती मामले में जांच के निर्देश जारी किए हैं। इसके चलते रेवेन्यू निदेशालय ने जांच पूरी न होने तक फिलहाल पटवारी भर्ती प्रक्रिया पर पूरी तरह रोक लगा दी है। मौजूदा समय में पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में चयनित उम्मीदवारों की काउंसिलिंग व दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं, 20 जनवरी से पटवारियों की ट्रेनिंग प्रक्रिया भी शुरू होनी थी। पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रदेश भर से तीन लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। लिखित भर्ती परीक्षा के दौरान कई केंद्रों में छात्र परीक्षा नहीं दे पाए थे। साथ ही 40 से अधिक प्रश्न एक पुरानी परीक्षा से ही पूछे गए थे। इसके बाद ही हाई कोर्ट ने इस मामले में जांच के निर्देश जारी किए थे। रेवेन्यू लैंड रिकॉर्ड के निदेशक सीपी वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत मामले की जांच होने तक भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई है। इस मामले में हाई कोर्ट ने आठ अप्रैल तक जांच के निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में लाखों उम्मीदवारों को आठ अप्रैल तीन माह तक इंतजार करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App