हिमाचल भवन चंडीगढ़ में ट्रैवल एजेंट्स मीट

चंडीगढ़ – हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा शुक्रवार को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में ट्रैवल एजेंट मीट का आयोजन किया गया, जिसमें  चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, लुधियाना व अन्य स्थलों से ट्रैवल एजेंट ने भाग लिया। इस मीट का शुभारंभ हिमाचल भवन के एजीएम अनिल कपूर ने किया जबकि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की जीएम पूनम भारद्वाज ने इसकी अध्यक्षता की। इस मीट में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा सैलानियों को दिए जाने वाले विभिन्न पैकेजों की विस्तार से जानकारी दी गई। एचपीटीडीसी के अधिकारियों द्वारा ट्रैवल एजेंटों को बताया गया कि निगम द्वारा कई तरह के पैकेज शुरू किए गए हैं, जिसमें प्रदेश के धार्मिक स्थलों का पैकेज ए साहसिक पर्यटन का पैकेज शामिल होने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों और महिला सैलानियों के लिए भी खास पैकेज बनाए गए हैं। अधिकारियों ने ट्रैवल एजेंटों को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर सैलानियों की सुविधा के लिए बने निगम के होटलों  व वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हिमाचल  पर्यटन विकास निगम के सीनियर मैनेजर गोपाल सूद द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रैवल एजेंटों को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, जिसमें मार्केटिंग कार्यालय चंडीगढ़ का पूर्ण सहयोग रहा। इस मीट के दौरान ट्रेवल एजेंटों ने भी बहुमूल्य सुझाव दिए।  ट्रैवल एजेंटों ने बताया कि हिमाचल हमेशा से ही अपने नैसर्गिक सौंदर्य और राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को दिए जा रहे प्रोत्साहन के कारण सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहा है और हर मौसम में सैलानी हिमाचल जाना पसंद करते हैं। बैठक में एचपीटीडीसी के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य के अछूते पर्यटन स्थलों को भी विकसित कर रही है और वहां भी सैलानियों के लिए सुविधाएं जुटाई जा रही हैं ताकि सैलानी प्रकृति के सानिध्य का आनंद ले सकें। अधिकारियों ने एजेंटों से आग्रह किया कि वे हिमाचल प्रदेश के ऐसे अछूते पर्यटन स्थलों के प्रति सैलानियों को प्रेरित करें ताकि अधिकाधिक सैलानी  इन स्थानों पर जाकर प्रकृति के अछूते सौंदर्य से साक्षात्कार कर सकें। इससे प्रदेश के शहरी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ  इंडिया के चेयरमैन एचएस सिद्धू ने भी अपने विचार रखे और एसोसिएशन की तरफ से एचपीटीडीसी अधिकारियों का इस मीट के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।  ट्रैवल एजेंटों के लिए भवन में ही पहाड़ी भोजन का आयोजन किया गया जिसमें ट्रैवल एजेंटों ने पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ  उठाया।