हिलोयस के छात्रों ने पास की एसआई परीक्षा

By: Jan 18th, 2020 12:18 am

अभिषेक व सूरज ने चूमा आसमान, संंस्थान का नाम किया रोशन

धर्मशाला –स्मार्ट सिटी धर्मशाला के हिलोयस कोचिंग सेंटर शहीद स्मारक के पास सिविल लाइन के छात्रों ने सफलता का नया आकाश चूमा है। कोचिंग सेंटर के छात्र अभिषेक कौशल पुत्र राम सिंह कौशल व माता सुषमा देवी निवासी जसूर ने सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की है।  इसके अलावा सूरज पुत्र रणजीत सिंह माता संजीवन कुमारी निवासी धर्मशाला ने भी एसआई परीक्षा पास की है।  हिलोयस कोचिंग सेंटर धर्मशाला के छात्रों ने बड़ी सफलता प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाया है। हिलोयस कोचिंग सेंटर लंबे समय से धर्मशाला सहित प्रदेश की अन्य शाखाओं से भी बेहतरीन रिजल्ट प्रदान कर छात्रों का भविष्य संवार रहा है। सेंटर में एचएएस, अलाइड व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। इसके लिए विशेष कक्षाएं भी जनवरी माह से शुरू की गई है, जिसमें छात्र दाखिला प्राप्त कर अपना भविष्य संवार सकते हैं।्र दो छात्रों के एसआई में चयन होने के बाद अब दस्तावेजों की जांच होगी, जिसके बाद उनकी बतौर एसआई नौकरी लग जाएगी। छात्रों की सफलता पर हिलोयस कोचिंग सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर सुलभ शर्मा ने छात्रों व अभिभावकों को सादे समारोह में बधाई दी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल बन सकें, और वह अपना व माता-पिता का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि छात्र हिलोयस कोचिंग सेंटर की एचचएस, अलाइड व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष कक्षाओं में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App