हैदराबाद में दबोचे ठगी के दो मास्टरमाइंड

बड़सर पुलिस को मिली कामयाबी, खाकी ने पहले ही दिल्ली से दो दबोचे थे शातिर

बिझड़ी –इनाम का लालच देकर प्रदेश के भोले-भाले लोगों को ठगने के मास्टरमाइंड बड़सर पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर ठगी के दो मास्टरमाइंड लोगों को हैदराबाद से पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ठगी के आरोपियों को शीघ्र ही बड़सर लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार बड़सर के चमबेह गांव के एक पूर्व फौजी को आरोपियों ने लगभग 14 लाख का चूना लगाया था। आरोपियों ने पीडि़त व्यक्ति को मोबाइल के माध्यम से इनाम में गाड़ी निकलने का लालच देकर कभी रजिस्ट्रेशन तो कभी प्रीसेसिंग फीस के नाम पर अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। अपने साथ ठगी का अंदेशा होने पर पीडि़त द्वारा बड़सर थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस हरकत में आई। इसके बाद जाल बिछाकर दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार करके बड़सर पुलिस ने उनका कोर्ट से पुलिस रिमांड हासिल किया, जबकि पुलिस की एक टीम ठगी के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए हैदराबाद पहुंची, यहां उसकी पकड़ में दो आरोपी आए हैं। अब पुलिस उन्हें बड़सर लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। बताते चलें की पूरे प्रदेश में ऐसे ठगी के बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। शातिर बीमा पॉलिसी रिन्यू करवाने, लक्की नंबर निकलने पर लाखों रुपए का इनाम दिलवाने, गाड़ी इनाम में निकलने व अन्य कई प्रलोभन देने के बाद प्रोसेसिंग फीस व अन्य नामों पर अपने खातों में पहले छोटी-छोटी राशि ट्रांसफर करवाते हैं। शक होने से पहले ही झांसे में लेकर बड़ी राशि पीडि़तों से हड़प ली जाती है। एसएचओ कुलदीप शर्मा ने बताया कि गिरोह केदो सदस्य काबू में आए हैं। संदीप कुमार उर्फ  आर्यन व माणिक चंद जो कि बिहार राज्य से संबंध रखते हैं, उनके बारे में पुलिस को सूचना मिली कि वे हैदराबाद में हो सकते हैं, उन्हें शीघ्र ही पुलिस टीम ने हिरास्त में लिया है।