हैमिल्टन में इतिहास रचने उतरेगी विराट ब्रिगेड

By: Jan 29th, 2020 12:07 am

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 12ः30 बजे से

हैमिलटन – विराट कोहली की टीम इंडिया मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले में इतिहास बनाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। यदि भारतीय टीम तीसरा मैच जीतती है, तो यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड की जमीन पर टी-20 सीरीज जीतेगी। भारत ने पहले दो मैच आसानी से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, जबकि मेजबान टीम अपने मैदान में खेलने के बावजूद खेल के हर विभाग में उखड़ी नजर आ रही है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 203 का स्कोर बनाया, लेकिन उसके गेंदबाज उसका बचाव नहीं कर पाए, जबकि दूसरे मैच में उसका स्कोर इतना छोटा था कि उसके गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिए कुछ नहीं बचा था। मौजूदा फॉर्म के हिसाब से देखा जाए तो भारतीय टीम लगातार पांच टी-20 मैच जीत चुकी है और इस सीरीज में तीन मैच शेष रहते उसके पास न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने का शानदार मौका है। भारतीय टीम इससे पहले दो अवसरों पर कीवी जमीन पर टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई है। यह टी-20 विश्व कप का वर्ष है और पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के पास विभिन्न संयोजन आजमाने का मौका मिलेगा। न्यूजीलैंड ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार मैच गंवाए हैं, जबकि भारत ने अपने पिछले पांचों मैच जीते हैं। मेजबान टीम के चौथे नंबर के बल्लेबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं और दो मैचों में 0 और 3 रन ही बना पाए हैं। भारतीय बल्लेबाजी में ओपनर रोहित शर्मा दोनों मैचों में सस्ते में आउट हुए हैं, जबकि घरेलू सत्र में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। भारत की दोनों जीत में रोहित की फॉर्म ही एकमात्र चिंता की बात है। भारतीय टीम इस मैच में भी उसी एकादश के साथ उतरना चाहेगी, जिसने पहले दो मैच आसानी से जीते हैं। यदि कोई परिवर्तन होता है, तो शार्दुल ठाकुर की जगह टीम प्रबंधन नवदीप सैनी की गति को प्राथमिकता दे सकता है। तीसरे मैच के लिए हैमिलटन के सैडन पार्क की पिच ऊंचे स्कोर वाली पिच है। यहां पिछले पांच मैचों में तीन अवसरों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 190 से ज्यादा के स्कोर बनाए हैं। यहां खेले गए आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड ने 212 रन बनाए और भारत को मात्र चार रन से हराया था। यह बात पिछले साल की थी। इस मैदान पर पहले बालेबाजी करने वाली टीम ने पिछले चार मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड

मार्टिन गुप्तिल, कोलिन मुनरो, विलियम्सन (कप्तान), डी ग्रैंड होम, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर/डेरिल मिशेल, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर/स्कॉट कुगेलजिन, हामिश बेनेट

भारत

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App