होटलों-सराय पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

By: Jan 21st, 2020 12:23 am

सोलन –गणतंत्र दिवस को देखते हुए सोलन पुलिस ने कमर कस ली है। इस दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस विशेषतौर पर होटलों एवं सराय पर अपनी पैनी नजर रखेगी। यह निर्देश सोमवार को पुलिस लाइन सोलन में हुई क्राइम बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए गए। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डा. शिव कुमार शर्मा ने की। उन्होंने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के चलते नाकाबंदी सहित हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाए। बैठक में यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। निर्देश दिए गए कि इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है और बाहरी राज्यों से रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में हाई-वे सहित मुख्य पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए, ताकि पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को समस्या से न जुझना पड़े। इसके अतिरिक्त बैठक में सोलन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा के खिलाफ विशेष अभियान को इसी प्रकार जारी रखने को कहा गया। चर्चा की गई कि वर्ष 2019 में नशा के खिलाफ वर्ष 2018 की अपेक्षा बेहतर कार्य हुआ है। जिसे इस वर्ष भी और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा, डीएसपी हैडक्वार्टर योगेश जोशी सहित विभिन्न थानों के प्रभारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App