होशियारपुर में सेफ  फूड मंडी शुरू

By: Jan 19th, 2020 12:02 am

होशियारपुर। मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत रसायन मुक्त प्राकृतिक कृषि करने वाले किसानों को बढ़ावा देने व आम जनता को शुद्ध फल व सब्जियां मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सेफ  फूड मंडी की शुरुआत कर एक बेहतरीन प्रयास किया है। डिप्टी कमिश्नर  ईशा कालिया की ओर से रोशन ग्राउंड होशियारपुर में सेफ  फूड मंडी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर ईशा कालिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत जहर व रसायन मुक्त कृषि करने वाले किसानों को उत्साहित करने व स्व मंडीकरण की सुविधा मुहैया करवाने के लिए सेफ ी फूड  मंडी की शुरुआत की गई है। इसके अलावा इस मंडी के माध्यम से आम जनता तक रसायन मुक्त आर्गेनिक कृषि उत्पादों को वाजिब मूल्यों पर मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर रविवार सुबह 10 बजे से एक बजे तक यह मंडी लगा करेगी, जिसमें जिले के सर्टिफाइड आर्गेनिक कृषि करने वाले किसान अपनी वस्तुओं के स्टाल लगा कर सीधे तौर पर ग्राहकों को बेच सकेंगे। उधर, शनिवार को पहले दिन आईएफए के अध्यक्ष व प्रगतिशील किसान जसविंदर सिंह धामी छावनी कलां,  रेशम सिंह, नरिंदर सिंह, करनैल सिंह, संजीव कुमार, अमरीक सिंह व प्रगतिशील किसान तनवीर कुमार की ओर से आर्गेनिक सब्जियां, आटा, दाल, तेल, गुड़-शक्कर, दूध उत्पाद, फल व वर्मी कंपोस्ट की बिक्री की गई। इस मौके पर अलग-अलग विभागों के अधिकारी व आम जनता की ओर से किसानों की रसायन मुक्त वस्तुएं बहुत रुचि से खरीदी गई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App