100 लोगों को नोटिस जारी

करोड़ों के किराए व बिल पर कुंडली मारने वालों के खिलाफ नगर परिषद सख्त

सोलन –अरसे से नगर परिषद के करोड़ों रुपए के किराए व पानी के बिलों पर कुंडली मारकर बैठे दुकानदारों व लोगों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली गई है। नगर परिषद ने शहर के ऐसे करीब 100 दुकानदारों व लोगों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के तहत उन्हें जल्द से जल्द बकाया किराया राशि व बिलों के भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर नगर परिषद द्वारा इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस जारी होने के बाद दुकानदारों व लोगों में हड़कंप है। बता दें कि शहर में नगर परिषद की दर्जनों दुकानें हैं। इन दुकानों को नप द्वारा स्थानीय लोगों को किराए पर दिया गया है। इनमें से अधिकतर दुकानदार समय पर किराया जमा कर देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे दुकानदार भी हैं जिन्होंने वर्षों से किराया अदा नहीं किया है। धीरे-धीरे बढ़ती बकाया राशि एक करोड़ 37 लाख तक पहुंच गई है। इतनी अधिक राशि के फंस जाने के बाद नप के रेवेन्यू को भी झटका लग रहा है। इसको देखते हुए नप अधिकारियों ने इन डिफाल्टर किरायदारों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया और उन्हें नोटिस भिजवाए हैं। नोटिस के बाद भी यदि डिफाल्टर बकाया राशि जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी करवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा शहर में पानी की आपूर्ति करने वाले नगर परिषद के करीब 75 लाख रुपए के बिल बकाया हैं। शहर के कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने पिछले कई वर्षों से पानी के बिलों का भुगतान नहीं किया है। यहां गौर करने लायक यह है कि नप सोलन, आईपीएच विभाग से 18 रुपए प्रति हजार लीटर के हिसाब से पानी खरीदता है, जबकि शहरवासियों से 12 रुपए प्रति हजार लीटर से बिल वसूला जाता है। एक तो नगर परिषद द्वारा छह रुपए प्रति हजार लीटर के घाटे को अपने स्तर पर पूरा किया जा रहा है, वहीं उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिलों का भुगतान न करने से नप का घाटा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में समय पर भुगतान न करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद भी यदि उपभोक्ता बिल नहीं जमा करवाते हैं तो नप द्वारा उनके कनेक्शन काटने जैसे कड़े निर्णय भी लिए जा सकते हैं।