12 लाभार्थियों को श्रम अधिकारी ने बांटे इंडक्शन चूल्हे

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

नाहन –भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से जिला सिरमौर के श्रम कार्यालय मे 11हजार लाभार्थी पंजीकृत हुए हो गए है। जिन्हें बोर्ड की ओर से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस कड़ी में जिला सिरमौर में उन कामगारों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिन्होंने पंचायत में 90 कार्य दिवस का कार्य पूरा कर लिया है। शुक्रवार को ऐसे ही 12 लाभार्थियों को श्रम अधिकारी सीएम शर्मा द्वारा इंडक्शन चूल्हे वितरित किए गए। विकास खंड षिलाई के अजरोली पंचायत के 12 कामगारों जिनमें नौ महिलाओं और तीन पुरुष मनरेगा के निर्धारित 90 कार्य दिवस पूरे कर चुके थे को इंडक्शन चूल्हे दिए गए। जिला श्रम अधिकारी सीएमषर्मा ने बताया कि श्रमिकों के कल्याण के लिए गठित बोर्ड ने पात्र कामगारों के लिए इस वर्ष 564 इंडक्शन चूल्हें  जिला के लिए स्वीकृत किए है। उन्होंने बताया कि कामगार द्वारा पंजीकरण की पात्रता को पूरा करने पर ही उन्हें लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कामगारों ओर श्रमिकों  जोकि 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच आयु वर्ग का हो तथा पिछले 12 माह में कम से कम 90 दिन कार्य किया हो को पात्र कामगार के तहत लाभार्थी बनाया जाता है। श्रम अधिकारी ने बताया कि मातृत्व और पितृत्व लाभ जिसमे दो माह की सदस्यता अनिवार्य के तहत महिला लाभार्थी को 25 हजार की राशि दी जाती है। वहीं अंतिम संस्कार,चिकित्सा सहायता,शादी के वित्तीय सहायता,महिला साइकिल, इंडक्शन  ,सोलर लैंप,पेंशन सुविधा, कामगार के बच्चों को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता इत्यादि दी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App