14 फ़ीट बर्फ, चूड़धार मंदिर-ढाबे दबे

By: Jan 28th, 2020 1:24 pm

सिरमौर जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार शाम से बफऱ्बारी का दौर शुरू हो चुका है। चूड़धार में 8 इंच ताजा हिमपात हुआ, जबकि नोहराधार व हरिपुरधार में 3 से चार इंच ताजा बफऱ्बारी दर्ज की गई। बफऱ्बारी से फिर से एक बार समूचा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है। अधिकतर लोग बेहरम मौसम को देखकर घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं। चूड़धार में अब तक 1 4 से 15 फ़ीट से भी अधिक बर्फ जम चुकी है। भारी बर्फबारी के कारण चूड़धार मंदिर की एक मंजिल पूरी तरह दब चुकी है । चूड़ेश्वर सेवा समिति की सराह के अलावा चूड़धार के सभी अस्थाई ढाबे पूरी तरह से अट चुके हैं। चूड़धार में 12 दिसंबर से बिजली गुल है। वहां पानी की लाइने भी दिसंबर में ही जम चुकी हैं। एक बार फिर से बफऱ्बारी के चलते तमाम सुविधाएं ठप हो गई। वहीं अब मौसम की बेरुखी से गिरिपार क्षेत्र में सुविधाएं ठप हो सकती हैं। बफऱ्बारी के चलते दो मार्ग कुपवी व लवानधार अवरुद्ध हो गए हैं। कल रात से बिजली की आंख मिचौनी का सिलसिला जारी रहा। यदि निरन्तर बफऱ्बारी का क्रम जारी रहता है, तो अधिकतर मार्ग बंद होने के आसार बन सकते हैं। ठंड के चलते स्थानीय बाजारों में रौनक गायब रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App