19वे जनमंच में पहुंचीं 359 शिकायतें

By: Jan 6th, 2020 12:30 am

साहो में कार्यक्रम के दौरान आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने जाना लोगों का दर्द, अधिकतर मांगों का मौके पर निपटारा

साहो – चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत साहो में रविवार को 19वे जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य, बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की। जनमंच कार्यक्रम के दौरान कुल 359 समस्याएं और मांगें लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिनमें अधिकतर का निपटारा कर दिया गया। मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि साहो क्षेत्र की उन पंचायतों में घरों के निर्माण के लिए विशेष पैकेज को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष मामला उठाया जाएगा जहां अभी भी कुछ दिक्कतें हैं और इसमें मुस्लिम बहुल इलाका भी है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान घरों के निर्माण या मरम्मत को लेकर आए मामलों को देखते हुए विशेष कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में जनमंच कार्यक्रम की शुरुआत करके लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान किया है, जिसके माध्यम से वे सरकार और प्रशासन के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम कर सकते हैं। मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अनेक जन हितैषी फैसले लेकर समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने का काम किया है। आयुष्मान भारत और हिमाचल प्रदेश में शुरू की गई हिम केयर योजना से करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। राज्य सरकार ने सहारा योजना शुरू करके एक और नई पहल की है।  उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत सचिव और पटवारी जैसे पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों की गरीब और पात्र लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी रहती है और उन्हें पूरी तत्परता के साथ इसका निर्वहन करना चाहिए। जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के अलावा आधार रजिस्ट्रेशन, विकलांगता जांच, स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभागों द्वारा स्थापित मेडिकल शिविर जैसी सुविधाएं भी लोगों को उपलब्ध करवाई गईं। इससे पूर्व महेंद्र सिंह ठाकुर ने जनमंच कार्यक्रम में स्थापित लाइव प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस मौके पर चंबा के विधायक पवन नैयर, भटियात के विधायक विक्रम सिंह जरयाल, जिला भाजपा अध्यक्ष योगराज शर्मा, उपायुक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App