1947 पर दर्ज करवाएं शिकायतें

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

बैंकों-डीआईटी द्वारा संचालित आधार केंद्रों का सहायक आयुक्त राज ठाकुर ने किया निरीक्षण

हमीरपुर – जिला मुख्यालय में स्थित बैंकों तथा डीआईटी द्वारा संचालित आधार केंद्र का शनिवार को सहायक आयुक्त राज ठाकुर ने निरीक्षण किया तथा लोगों को इस केंद्र के माध्मय से  प्रदान की जा रही आधार सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आधार केंद्र हमीरपुर के माध्यम से लोगों को आधार से संबंधित  सेवाएं जैसे आधार एनरोलमेंट, व्यक्ति का नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल, डेमोग्राफिक अपडेट या फोटो, अंगुलियों के निशान व आंख की पुतली इत्यादि  की बायोमीट्रिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिला हमीरपुर में विभिन्न बैंकों, डाकघरों तथा बीएसएनएल कार्यालयों में 58 आधार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन संचालित आधार केंद्रों के बारे में विस्तार से जानकारी टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर अथवा यूआईडीएआई की वेबसाइट पर चैक की जा सकती है। उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि वह अपने आधार को नए पते व मोबाइल नंबर के साथ अपलोड करवाएं। इसके साथ ही पांच वर्ष  तथा 15 वर्ष की आयु के बच्चों के आवश्यक बायोमीट्रिक अपडेशन को भी सुनिश्चित करवाएं। यह अपडेशन निःशुल्क की जाएगी। इसके अतिरिक्त आधार में किसी भी प्रकार की बायोमीट्रिक/डेमोग्राफिक अपडेशन के लिए आधार एनरोलमेंट शुल्क 50 रुपए लिया जाएगा। यदि कोई आधार आपरेटर किसी भी व्यक्ति से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेता है तो इसके लिए वह टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधार एक विशिष्ट व जीवनपर्यंत पहचान है जो निःशुल्क उपलब्ध है तथा अलग-अलग आयु वर्ग का कोई भी भारतीय नागरिक चाहे वह महिला अथवा पुरुष हो, यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App