199 स्कूलों में बनेंगे क्लास रूम

By: Jan 28th, 2020 12:22 am

ऊना –प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए कक्षा रूम आकर्षक बनाएं जाएंगे। कक्षा रूम में जहां बेहतर साज-सज्जा होगी, वहीं बच्चों के खिलौने भी उपलब्ध होंगे। इसके तहत जिला भर के 199 प्राइमरी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्ष भव्य ढंग से सजाए जाएंगे। इन कक्षों में जहां बढि़यां रंग-रोगन होगा, वहीं कक्षाओं में बच्चों के पंसदीदा कार्टून सहित अन्य चित्र भी बनाए जाएंगे। वहीं, प्री-प्राइमरी कक्षाओं में बच्चों के खिलौने, गुडि़यां, डाक्टर सेट, गिनती के लिए खिलौने, कार, साइकिल, बॉल सहित अनेकों खिलौनों की व्यवस्था होगी। जहां बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई कर सकें। वहीं यह आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अच्छा प्रयास है। इससे आम लोगों में सरकारी स्कूलों के प्रति रूझान बढ़ेगा। इस समय क्षेत्र में 199 प्राइमरी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में 4128 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उक्त सभी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षा रूम को बेहतर व आकर्षक बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रति स्कूल 60-60 हजार रुपए की राशि मुहैया करवाई जा रही है। इस राशि से स्कूल प्रबंधन कक्षाओं को बच्चों की रुचि अनुसार सजाएंगे और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौनों का भी इंतजाम किया जाएगा, ताकि बच्चों में खेल-खेल के जरिये शिक्षा के प्रति रुचि पैदा की जा सके। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान देहलां के प्रिंसीपल देवेंद्र चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में नर्सरी और एलकेजी के लिए प्री-पाइमरी के नाम से इनरोलमेंट प्रदेश में शुरू की गई थी, जिसका बढि़या रिजल्ट आया था। वहीं, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान देहलां द्वारा सोेमवार को प्राइमरी स्कूल ऊना में अबाल नगरी 2020 कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।  सतपाल सत्ती ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App