20 किलो खराब बिस्कुट-नमकीन फिंकवाए

By: Jan 22nd, 2020 12:20 am

घुमारवीं में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दी दबिश, नमकीन-जूस सहित तीन के भरे सैंपल

बिलासपुर –खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को घुमारवीं क्षेत्र में दबिश दी। यहां फूड निरीक्षण के दौरान तीन खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे गए हैं, जबकि कुछ दुकानों में एक्सपायर सामग्री भी मिली है। इस कार्रवाई के दौरान 20 किलो एक्सपायर खाद्य सामग्री फिंकवाई गई है। असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य सुरक्षा विभाग बिलासपुर सविता ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को घुमारवीं में फूड सेफ्टी अधिकारी सचिन लखनपाल ने निरीक्षण के दौरान नमकीन व जूस सहित तीन खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे हैं। अब इन सैंपल की गुणवता जांचने के लिए इन्हें कंडाघाट लैब भेजा जाएगा।इसके अलावा एक्सपायर हो चुके बिस्कुट, नमकीन व कोल्ड ड्रिंक आदि की करीब 20 किलो सामग्री को नष्ट किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई इस ताजा कार्रवाई से पहले विभाग इसी माह चार अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल भी भर चुका है। इसके अलावा कुछेक दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। असिस्टेंट कमिश्नर सविता ठाकुर ने कहा कि खाद्य पदार्थों को बेचने के लिए दुकानदार तय नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके विरुद्ध विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लोगों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत है। उन्होंने बताया कि गंदगी व स्वच्छता मानकों की अनदेखी के चलते कुछ दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए बाहरी राज्यों से सप्लाई होने वाली खाद्य वस्तुओं और स्थानीय दुकानदारों द्वारा तैयार की जाने वाली खाद्य वस्तुओं की जांच करना भी शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App