200 युवाओं को नहीं मिले एडमिट कार्ड

By: Jan 8th, 2020 12:26 am

ऊना में कार्ड के बिना नहीं मिलेगी एंट्री; जिला प्रशासन से की मुलाकात, मांगा समाधान

ऊना –ऊना में नौ से 20 जनवरी तक होने वाली सेना भर्ती के तहत कई युवाओं को एडमिट कार्ड ही नहीं मिल पाए हैं। एडमिट कार्ड नहीं मिलने के चलते इन युवाओं को इस बार भर्ती में भाग लेने का मौका नहीं मिल पाएगा। एडमिट कार्ड नहीं मिलने के चलते युवाओं ने जिला प्रशासन से मुलाकात की। युवाओं में साहिल निवासी डंगेड़ा, आकाश ठाकुर निवासी अजनोली, पंकज कुमार निवासी नारी, कुलदीप कुमार निवासी कांगड़, राजीव कुमार निवासी लोअर बढेड़ा, भूपिंद्र कुमार निवासी बसाल, सुमित कुमार निवासी बसाल, उमेश चंद निवासी सलोह, अभिषेक पुत्र बसाल, योगेश कुमार निवासी बसाल, साहिल कुमार निवासी नारी, अंकित जसवाल निवासी सलोह, प्रवीण कुमार निवासी घालुवाल, विवेक कुमार निवासी बसाल, आकशित निवासी घालुवाल, साहिल निवासी कुठारखुर्द, नितिन कुमार निवासी बसाल, दविंद्र पाल निवासी भदसाली, पुनीत चौधरी निवासी धंधड़ी, दविंद्र निवा कुठार, सौरभ कुमार निवासी कुठार, हिमांशु निवासी जनकौर, प्रमोद कुमार निवासी कुठारखुर्द का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के तहत दस नवंबर से 24 दिसंबर तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई थी। इसके चलते उन्होंने आवेदन किया था, लेकिन अब उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर के करीब 200 से अधिक ऐसे युवा होंगे जिन्हें एडमिट कार्ड नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को एडमिट कार्ड नहीं मिले हैं उनमें से कई ऐसे भी हैं, जिनके लिए यह भर्ती अंतिम बार होगी। इसके बाद वह भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे। इसके चलते इस ओर उचित कदम उठाए जाएं। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं, ताकि उन्हें सेना की भर्ती में भाग लेने का मौका मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App