2023-24 तक देश को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे

By: Jan 17th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – प्रधानमंत्री ने 2023-24 तक देश को पांच ट्रिलियन की अर्थ व्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। 5 ट्रिलियन की अर्थ व्यवस्था के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सीआईआई ने इसके लिए एक रोड़ मैप ओर विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है और सभी राज्यों को इसे सौंपा है। इसी क्त्रम में सीआईआई ने चंडीगढ़ को 2023-24 तक 15 बिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए रोडमैप तैयार कर विकास को बढ़ाने के लिए 10 बिंदुओं का एजैंडा सौंपा है । इन दस्तावेजों में उद्योगों की शहर के बजट को लेकर सिफारिशों में मुख्य बिंदुओं को शामिल किया गया है। चंडीगढ़ को स्मार्ट, सतत व विकसित केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए सीआईआई ने पहली बार यूटी प्रशासन के ध्यानार्थ प्री बजट मैमोरैंडम पेश किया है। ज्यादा ध्यान चंडीगढ़ को सही मायने में स्मार्ट सिटी बनाने पर है जिसके तहत शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क, कई मंजिला पार्किंग तथा ट्रांसर्पोटेशन के मामले में सबसे अच्छा बनाया जा सके। शहर में ई वाहनों को लेकर नीति को बेहतर बनाकर तथा इसकी निरंतर निगरानी करने की भी सीआईआई ने सिफारिश की है। सीआईआई फ्लाईऑवर बनाकर यातायात को कम कर ट्रैफिक की समस्या हल करने की वकालत करता है और सीआईआई को सेक्टर 32 से एयरपोर्ट लाईट्स तक बनने वाले फ्लाईऑवर के पूरा होने का इंतजार है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App