25 को बंद रहेगा पंजाब

By: Jan 21st, 2020 12:02 am

मोदी सरकार के फैसलों का खालसा दल-शिरोमणि अकाली दल करेंगे विरोध

बठिंडा – खालसा दल तथा शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रोष जाहिर करने के लिए 25 जनवरी को पंजाब बंद का आहवान किया है। दल खालसा के प्रधान हरपाल सिंह चीमा ने सेमवार को कहा कि पंजाब बंद भाजपा के हिन्दू राष्ट्र के एजंडे, देश को तोड़ने के ़कानून व संवैधानिक धक्केशाही के विरोध में होगा। भाजपा नेतृत्व को भ्रम है कि वो नागरिकता संशोधन ़कानून के विरोध को डंडे के जोर पर दबा लेंगे। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से लिए गए सांप्रदायिक फैसलों कश्मीर में धारा 370 हटाना, नागरिकता संशोधन ़कानून लाना,सज़ा पूरी कर चुके सिखों की रिहाई की बात से मुकरना, दिल्ली में भगत रविदास का मंदिर तोडना, जामिया, एएमयू व जेएनयू जैसी यूनिवर्सिटियों में छात्रों की बेरहमी से मार पीट करना आदि मुद्दों को लेकर इस बंद का आहवान किया जा रहा है। दल खालसा के सह प्रधान बाबा हरदीप ने पंजाब के लोगों से धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठ कर अपने सभी काम काज बंद रखने की अपील की। गुरविंदर सिंह बठिंडा ने कहा कि यह बंद पूरी तरह शांतिपूर्वक होगा । बंइ का असर रेलवे और अस्पताल व अन्य मेडिकल सुविधाओं पर नहीं होगा। इस मौके पर खालसा दल  के जिला प्रधान सुरिंदर नथाना, जिला महासचिव बलकरण, जिला सह-प्रधान जीवन, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के शहरी प्रधान हरफूल बठिंडा, प्रेस सचिव सुखदेव काला, महिंद्र खालसा, अशरफ, सुखदेव, और सिख यूथ आफ पंजाब के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App