26 को पंजाब विंटर हॉफ  मैराथन

By: Jan 23rd, 2020 12:03 am

प्रतियोगिता में पंजाब, हिमाचल, जम्मू और दिल्ली राज्य से सैकड़ों धावक होंगे शामिल

चंडीगढ़  – गणतंत्र दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए गिल्को गु्रप और अर्बन डाइव इवेंट्स 26 जनवरी को पंजाब विंटर हॉफ  मैराथन आयोजित करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पंजाब, हिमाचल, जम्मू, दिल्ली राज्यों से सैकड़ों धावक शामिल होंगे। इस मैराथन में पांच किमी, 10 किमी, 21 किमी की कैटेगरी बनाई गई है। इस खुली प्रतियोगिता में महिलाएं, पुरुष, बच्चे शामिल हो सकते हैं, जिनकी न्यूनतम आयु 10 वर्ष होगी। प्रतियोगिता का आयोजन एयरपोर्ट रोड स्थित सेक्टर 126 गिल्को पार्क हिल्स में होगा। इस प्रतियोगिता में 21 किमी की दौड़ सुबह छह बजे, 10 किमी की दौड़ 6ः40 और पांच किमी की दौड़ सात बजे  होगी। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले धावक 22 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और 24 जनवरी तक ऑफलाइन करा सकते हैं। वहीं गोल्डन सिख के नाम से मैराथन रनर प्रख्यात एंबेसडर अमर चौहान 76 वर्षीय जिन्होंने अबतक दुनियाभर में 89 मैराथन पूरी करते हुए 78 गोल्ड मैडल जीत चुके हैंए वह इस मैराथन में शामिल होकर अपना 90 वाँ मैराथन पूरे करेंगे और इसमें इवेंट फेलिसिटेटर अल्ट्रा रनर सौरव कपूर शामिल होंगे। गिल्को ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तेजप्रीत सिंह गिल ने कहाए कि पूरे पंजाब में जिस तरह नशा फैला हुआ हैए उस नशे को दूर करने के लिए गिल्को ग्रुप लोगों को जागरूक करने के लिए पंजाब विंटर हॉफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। जो पूरे पंजाब में नशा मुक्ति पर संदेश देगी, जिसको लेकर आयोजकों और गिलको ग्रुप ने पूरी तैयारी कर ली है। हम उम्मीद करते हैं कि यह मैराथन लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करेगी। अर्बन डाइव इवेंट्स के डायरेक्टर असीम गिरधर ने कहा श्यह मैराथन पंजाब के युवाओं को ड्रग्स से दूर कर के फिटनेस की ओर आकर्षित करने का एक छोटा सा प्रयास है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App