3570 बच्चे पिएंगे दो बूंद जिंदगी की

हमीरपुर –जिला हमीरपुर में 19 जनवरी रविवार को होने जा रहे पल्स पोलियो अभियान हेतु तैयारियां पूरी कर ली गई हंै। 19 जनवरी को सुबह 9ः30 बजे सर्किट हाउस हमीरपुर में हमीरपुर विधानसभा क्षेेत्र के विधायक नरेंद्र ठाकुर बच्चों को पोलियो की बूंदंे पिलाकर शुरुआत करेंगे। सीएमओ हमीरपुर डा. अर्चना सोनी ने बताया कि जिला भर में शून्य से पांच वर्ष के 3570 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने के लिए 282 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके लिए 282 टीमें गठित की गई हैं, जिनमें 1128 बूथ वैक्सीनेटर पोलियो की दवाई पिलाएंगे। कोई बच्चा छूट न जाए, इसके लिए टीमंे 20 व 21 जनवरी को हाउस टू हाउस भ्रमण से  सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि 264 बूथ ग्रामीण क्षेत्र व 18 बूथ अर्बन एरिया में स्थापित किए गए हंै। छह ट्रांजिट टीमें भी गठित की गई हैं। इस अभियान का पर्यवेक्षक करने हेतु 56 बूथ सुपरीवाइजर लगाए गए हैं। बूथों पर अन्य विभागों जैसे आंगनबाड़ी व आयुर्वेद से भी कर्मचारी लगाए गए हंै। डा. सोनी ने बताया की सभी छह ब्लॉको में बूथ वैक्सीनेटर व पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण हो चुका है। वैक्सीन भी वैक्सीन प्वाइंट पर भिजवा दी गई है। इसी तरह बैनर, रिपोर्ट फार्म, चाक व मार्कर आदि सभी आवश्यक सामग्री बूथों में भिजवा दी गई है। सभी लोगों से अनुरोध है कि वे 19 जनवरी रविवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपने-अपने नजदीक के पोलियो बूथों पर जाकर पोलियो की दवाई जरूर पिलाएं। ऐसा न हो उनकी लापरवाही से कोई बच्चा इस रोग की चपेट में आकर पूरा जीवन कष्ट में रहे या दिव्यांगता झेले। जिला स्तर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अरविंद कौंडल कार्यक्रम के प्रभारी हैं। उनके अतिरिक्त डा. सुनील, डा. अंकित, डा. रमेश रत्तु व जिला जनशिक्षा सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला जिला स्तर, खंडों में आईईसी पर्यवेक्षण व अन्य गतिविधियों हेतु कार्य कर रहे हैं।