4 दिन में बनेंगी 15 झांकियां

By: Jan 23rd, 2020 12:22 am

26 जनवरी की परेड में इस बार कदमताल करते नजर आएंगे डाक कर्मी

शिमला – इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर डाक विभग के कर्मचारी भी कदमताल करते दिखेंगे। ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा कि जब डाक विभाग के 28 कर्मचारी खाकी वर्दी और नेहरू टोपी में सजकर रिज पर परेड करेंगे। रिज मैदान पर सेना के जवान, अर्द्धसैनिक बल, आईटीबीपी और एसएसबी, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, फायर सर्विस के जवान, एक्स सर्विसमेन, एनसीसी और एनएसएस की टुकडियों सहित डाक कर्मियों की टुकड़ी भी कदम से कदम मिलाती नजर आएंगी। प्रदेशभर के डाक कर्मी बुधवार को रिज मैदान पर कदम से कदम मिलाते नजर आए। 26 जनवरी को रिज मैदान पर भव्य परेड के दौरान प्रतिवर्ष अलग-अलग टुकडि़यां गार्ड ऑफ  ऑनर देती हैं, लेकिन यह पहल पहली बार है कि पोस्टमैन की टुकड़ी को भी इसका हिस्सा बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में लगभग 22 टुकडि़यां भाग ले रही हैं। गणतंत्र दिवस के असवर पर इस बार प्रदेश सरकार की सबसे अहम योजना हिमकेयर और हिमऊर्जा की रूफ टॉप योजना झांकियों के माध्यम से जनता को दिखाई जाएगी। इसके साथ-साथ 15 विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी झांकियां रिज पर दिखेंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग की सौर सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, स्वास्थ्य विभाग की सहारा और हिमकेयर, शिक्षा विभाग की समग्र शिक्षा योजना, वन विभाग की एक बूटा बेटी के नाम सहित 15 झांकियां विभिन्न विभागों की दर्शाई जाएंगी। इसके मद्देनजर संबंधित विभाग झांकियां तैयार करने में जुट गया है। बुधवार से झांकियां तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बताया गया कि इस बार भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां झांकियों के माध्यम से दिखेंगी, जिसमें सरकार की नई योजनाओं के बारे में भी जनता को अवगत करवाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार की हेल्पलाइन मुख्यमंत्री संकल्प सेवा, माई जीओवी सहित जनमंच कार्यक्रम को भी झांकियों के माध्यम से दिखाए जाएंगे। बुधवार को रिज पर पुलिस और आर्मी के जवानों ने ओपन जिप्सी में सलामी की रिहर्सल की। इसके साथ-साथ पुलिस के जवान, आईटीबीपी, पुलिस बैंड, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के छात्रों ने पूर्वाभ्यास किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App