40 करोड़ से संवरेगा डलहौजी

By: Jan 4th, 2020 12:20 am

इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट प्रोग्राम फार टूरिज्म के तहत राशि मंजूर, सड़कों-पार्किंग पर खर्च होगा पैसा

डलहौजी –प्रदेश सरकार ने पर्यटन नगरी डलहौजी में आधारभूत ढांचे को सुदृढि़करण और सौंदर्यीकरण हेतु 40 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी प्रदान की है। यह राशि इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट प्रोग्राम फार टूरिज्म के अंर्तगत मंजूर की गई है। इस योजना के तहत शहर में पार्किंग स्थलों व पार्क के निर्माण के अलावा सड़कों का बेहतर रखरखाव किया जाएगा। शहर के विकास हेतु चालीस करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी देने को लेकर नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज चड्डा व उपप्रधान प्रवीण कुमार समेत तमाम पार्षदों ने प्रदेश सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा ने शहर में पार्किंग स्थलों के निर्माण, पाकर्ोें के कायाकल्प और सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने की वृहद योजना तैयार करके प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया था। प्रदेश सरकार ने नगर परिषद अध्यक्ष की ओर पेश विकास मसौदे पर स्वीकृति की मोहर लगा दी है। इस राशि के मंजूर होने की सूचना नगर परिषद कार्यालय डलहौजी पहुंच गई है। उधर, नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा, उपप्रधान प्रवीन कुमार, पार्षद हरप्रीत सिंह, रीना जरयाल, वंदना चड्डा, आशा देवी, निर्मला व तिलक का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से यह डलहौजी के लोगों के लिए नववर्ष की सौगात है। उन्होंने बताया कि इस राशि की उपलब्धता के साथ ही शहर में विकास कार्यों को पंख लगेंगे। उन्होंने बताया कि डलहौजी के पर्यटक स्थलों को विकसित किया जाएगा। सरकार ने नगर परिषद डलहौजी में विकास कार्यों के लिए चालीस करोड़ की योजना को मंजूरी दी है। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्डा ने बताया कि  सरकार की ओर से डलहौजी शहर में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने और विकास कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपए मंजूरी हुए हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App