440.34 करोड़ के 13 उद्योग मंजूर

By: Jan 17th, 2020 12:04 am

सिंगल विंडो की बैठक में मुहर, 1025 को मिलेगा रोजगार

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को शिमला में राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं निगरानी प्राधिकरण की बैठक हुई। बैठक में नए औद्योगिक उपक्रमों के 13 प्रस्तावों और वर्तमान इकाइयों के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें लगभग 440.34 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। इससे लगभग 1025 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अतिरिक्त निर्माण क्षेत्र में 249.50 करोड़ रुपए के 11 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिन्हें कांगड़ा, सिरमौर, बिलासपुर, सोलन, ऊना और शिमला में स्थापित किया जाएगा। प्राधिकरण ने जिन नए प्रस्तावों को मंजूर किया है, उनमें इंजेक्शन की शीशियां निर्मित करने के लिए बद्दी में मैसर्ज शौट कैशा लिमिटेड, चंबाघाट में टीकों के निर्माण के लिए मैसर्ज वैक्सीजन लाइफ साइंसेज, पांवटा में रेल के उत्पाद तैयार करने के लिए मैसर्ज फ्रंटियर ऐलॉय स्टील्ज लिमिटेड, बद्दी में मलहम उत्पादन के लिए औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए मैसर्ज मैट्रोक्राफ्ट, बद्दी में औषधीय निरूपण के लिए मैसर्ज प्रोस्पेरिटी ड्रग्ज प्राइवेट लिमिटेड, इंदौरा में पिस्तौल, राइफल और ग्रेनेड लांचर के निर्माण के लिए मैसर्ज अमर हाईटेक इंजीनियरिंग इंडस्ट्री प्रा. लि., कांगड़ा जिला के प्रेई गांव में दूध, सेब, नाशपाती, प्लम व आलू के प्रसंस्करण के लिए मैसर्ज ग्रेट हिमालयन फार्म फ्रेश, हरोली में लाल चुकंदर पाउडर, गाजर पाउडर,  टमाटर पाउडर व मिर्च का पेस्ट आदि के उत्पादन के लिए मैसर्ज निज्जर फाईटोकैम, अंब के अंतर्गत ऐसेप्टिक जूस के उत्पादन के लिए मैसर्ज ऐमिगो फूड एंड बीवरेजिज और ऊना जिला के जीतपुर बेहरी औद्योगिक क्षेत्र में आलू वैफर और स्नेक्स के उत्पादन के लिए मैसर्ज हिम वैली फूड्स शामिल हैं। उद्योग विभाग के निदेशक हंसराज शर्मा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, प्रधान सचिव आेंकार शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के महाप्रबंधक जेपी काल्टा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

इन उद्योगों को दिया विस्तार

बैठक में जिन विस्तार प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, उनमें अर्की में क्लिंकर और ऊर्जा उत्पादन के लिए मैसर्ज अंबुजा सीमेंट लिमिटेड, नाहन के मोगीनंद गांव में बिना बुने हुए कपड़े के उत्पादन के लिए औद्योगिक इकाई स्थापित करने के प्रस्ताव शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App