7 को डायरिया, 2 को पीलिया

शिमला – शिमला में जलजनित रोगों का आना अभी कम नहीं हो रहा है। अभी भी प्रभावितों के मामले आने लगे हैं। यह ग्राफ अब धीरे-धीरे बढ़ने भी लगा है। शनिवार को फिर से शिमला के सभी अस्पतालों से सात प्रभावितों को डायरिया और दो को पीलिया होने की पुष्टि हुई है। खराब खान-पान की वजह से शिमला में दो दिनों में अब 30 लोग कुल प्रभावित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इन प्रभावितों ने डीडीयू और आईजीएमसी में इलाज करवाया है। आंकड़ों पर गौर करें तो प्रतिदिन पांच से दस मामले डायरिया से प्रभावित इलाज करवाने आ रहे हैं, जिसमें बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। फिलहाल अभी राज़धानी के लिए यह भी अच्छी खबर है कि पानी के लैब भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट ठीक आ रही है। शनिवार को निजी टंकियों से पानी के सैंपल लिए गए हैं। आईजीएमसी ने भी इसकी पुष्टि की है कि पानी के सैंपलस में अभी कोई बैक्टीरिया नहीं है लेकिन फिर भी पानी की जांच की जा रही है। इसे लेकर डाक्टरों का यह कहना है कि अपने खान पान में स्वच्छता बरतें। पानी के  सैंपलस की रिपोर्ट पर गौर  करें तो शिमला में पानी के  दो अन्य भी सैंपल पास हो गए हैं।