75 तोले सोने सहित लाखों की चोरी का मामला दर्ज

By: Jan 22nd, 2020 12:02 am

अंबाला   – अंबाला शहर के सैक्टर 9 में दिन दिहाड़े हुई चोरी की इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है शहर के पौश इलाको में शामिल सैक्टर 9 में चोरो ने एक घर से लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार सैक्टर 9 के मकान नम्बर 873 में रहने वाले रविंदऊ कुमार सोमवार सुबह 10ः30 बजे अपने परिवार के साथ नारायणगढ एक शादी समारोह में शामिल होने  गये थे उसी दिन जब वह शादी समारोह से रात करीब 11 बजे वापिस अपने घर आये तो उन्होने पाया की उनके घ्र का दरवाजा नहीं खुल रहा है उसके बाद जब वह धर के पिछले दरवाजे पर गये तो उन्होने पाया की वह दरवाजा खुला हुआ है और घर के अन्दर सारा सामान बिखरा पडा है चोरो ने सभी अलमारियां तोडी हुई थी और घर का लॉकर भी टूटा हुआ है उन्होने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार चोरो ने 75 तोले सोना, 4 किलो चाँदी, 7 लाख नगद , 1000 अमरीकी डॉलर व 2000 यूरो सहित घर के कुछ जरुरी दस्तावेज भी चुराकर ले गए और उन्होने यह भी बताया कि अभी पूरा आंकलन नही हुआ है छानबीन चल रही है सदर पुलिस ने रविम्दऊ कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दजै कर जाँच शुरु कर दी है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ  सी.आई.ए की टीमों ने मौके का मुआयना किया। रविम्दऊ कुमार के घर के सी सी टी वी कैमरा काम नही कर रहा था इस लिए पुलिस आस-पास लगे कैमरो की फुटेज ले रही है ताकि चोरो को जल्द से पकडा जा सके। दिन दहाडे हुई इस वारदात ने पुलिस प्रशासन  की पोल खोलकर रख दी है कि जब शहर के पौश इलाके भी सुरक्षित नही तो बाकी शहर का क्या हाल होगा। आय-दिन  होने वाली चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान जरुर लगा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App