75 स्टॉल्स पर 60 लाख कारोबार

मंडी –15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी बाजार मेला बुधवार शाम को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। खादी बाजार में 75 स्टॉलों के माध्यम से लगभग 60 लाख का व्यापार हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर ने कहा कि खादी ने आज फैशन का रूप ले लिया है, जिसको बढ़ावा देने व इसकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खादी व ग्रामीण उद्योगों से जुड़े कारीगरों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचता है। साथ ही उनकी आर्थिकी के साथ-साथ उनके आत्म सम्मान को भी बल मिलता है। इस मौके पर खादी बाजार में लगाए गए स्टॉल्स संचालकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। लोक कलाकारों द्वारा कांगड़ी, मंडियाली व चंबयाली लोक गीतों के साथ लोक गाथाओं की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में बीडीसी अध्यक्ष बल्ह अंजना रावत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ओपी जरियाल, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक मंडी उदय चंद, सचिव हिमाचल खादी ग्रामोद्योग फेडरेशन हीरा लाल, खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी सुधीर कुमार, सतेंद्र खत्री, पीसी रावत, राकेश कुमार, विनोद व तिलक राज मौजूद रहे।